अंबाह क्षेत्र में हुई संदिग्ध हालत में महिला की मौत

 अम्बाह थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में अंजली पत्नी मनीष कडेरे कि 2 दिन पूर्व संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी ससुराली जन ने पुलिस की उपस्थिति में बिना पी एम कराये ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया ! मृतका के पिता इंद्रभान सिंह निवासी जोरी गांव व अन्य परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है कि ससुराली जनों ने अंजलि की हत्या की है शिकायत में इंद्रावण सिंह ने कहा है कि अंजलि की मौत के बाद मेरी पत्नी राजकुमारी जो की मानसिक रूप से विक्षिप्त है को ससुराली जन चुपचाप मुरैना से अंबाह ले गए और उससे पुलिस के सामने बयान दिलवाकर बिना पीएम कराए ही अंजलि के शव का अंतिम संस्कार कर दिया! पुलिस अधीक्षक से मामले में जांच की मांग की है !

 वीरेश कुशवाहा थाना प्रभारी  - महिला काफी दिन से बीमार चल रही थी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौके पर उसकी मां भी आ गई थी उसने भी कहा कि पीएम की कोई आवश्यकता नहीं है इसलिए बिना पीएम के अंतिम संस्कार करवा दिया

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP