इंदौर आए केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कई विषयों पर खुलकर अपनी राय जाहिर की।
जब तक पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े नहीं होंगे वह भारत में आतंक फैलाता रहेगा और जम्मू कश्मीर में कल हुई घटना भी इसी का परिणाम है। भारतीय सेना और सरकार पूरे प्रयास कर रही है की जम्मू कश्मीर में शांति बहाल हो लेकिन पाकिस्तान पूरे प्रयास कर रहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद बना रहे। सबसे पहले पीओके भारत में शामिल होगा और यहीं से एक नई इबारत लिखी जाएगी।
यह बातें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। वीके सिंह ने इंदौर में कहा की पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो खुद की जनता की फिक्र छोड़कर दूसरे देशों में आतंकवाद फैलाने पर जोर देता है। जम्मू कश्मीर में छुटपुट आतंकी घटनाएं लगातार होती रहती हैं लेकिन कल हुआ आतंकी हमला बेहद दुखद है भारतीय सेना और सरकार हमला करने वाले हर आतंकी को नेस्तनाबूद करेगी और एक मिसाल पेश करेगी।
वीके सिंह ने रेसिडेंसी कोठी पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश चुनाव की तरफ जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने गरीबों एवं दलितों, महिला सशक्तीकरण, जन जातियों के उत्थान की बात ही नहीं की बल्कि डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर भी आए हैं। जो निवेश आज संपूर्ण विश्व में किया जा रहा है, उसकी शुरुआत गुजरात से शुरू हुई थी। बीते 9 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में कई संरचनात्मक विकास और सामाजिक विकास को बढ़ाया है। केंद्र की योजना को बेहतर रूप से मध्य प्रदेश में लागू किया जाता रहा है। राज्य सरकार द्वारा 80 लाख किसानों को 12,000 सालाना मदद दी जा रही है।
केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के अन्य बयान
- जल्दी ही पीओके भारत में शामिल होगा
- जम्मू कश्मीर में भी होगी कश्मीरी पंडितों की पूर्ण वापसी थोड़े दिन रुकिए
- कांग्रेस ने कभी भी शहीदों के लिए एक कैंडल मार्च तक नहीं निकाला, वो क्या हमसे सवाल कर रहे
- राजनीतिक आस्तित्व बचाने के लिए डीएमके नेता सनातन पर कर रहे हमला
- India गठबंधन की जितनी बैठक हो रही है उतने विचलित हो रहे
- गठबंधन के अंदर छुरा लेकर घूम रहे, कब कौन किसको घोंप दे पता नहीं
- कल तक एक दूसरे को गालियां दे रहे आज एक साथ घूम रहे
- राहुल गांधी संसद में पेंट टी शर्ट में आते हैं और विदेशों में कुर्ता पहन लेते हैं, उन पर कैसे विश्वास करें
- बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग 2014 में पीएम मोदी के आने के बाद पूरी हुई
- कांग्रेस ने सेना के संसाधन की जरूरत क्यों नहीं पूरी की
- चीन की बॉर्डर पर बोले वीके सिंह
- मकाऊ में जिसके भी इन्वेस्टमेंट है वो जांच का विषय
- पाकिस्तान भीखमंगे हो गया है उसको तवज्जो देने की जरूरत नहीं
- जिस जमीन की बात की जा रही वो तो बहुत पहले ही चीन के पास जा चुकी है
0 Comments