मुरैना जिले में 01 जून से 12 सितम्बर 2023 तक 617.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो गत वर्ष की तुलना में 66.6 मिलीमीटर वर्षा अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 550.5 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख मुरैना श्री सैयद मुज्जफर अली ने बताया कि जिले में 1 जून से 12 सितम्बर 2023 तक सर्वाधिक 874.4 मिलीमीटर वर्षा मुरैना में दर्ज की गई है। पोरसा में 705, सबलगढ़ में 601, जौरा में 587, अम्बाह में 475 और कैलारस में 460 मिलीमीटर वर्षा होना बताई गई है।
12 सितम्बर मंगलवार को सर्वाधिक 12.6 मिलीमीटर वर्षा मुरैना में दर्ज की गई है। पोरसा में 7 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
0 Comments