मुरैना - क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती परिहार ने अंबाह-पोरसा मार्ग पर अवैध वाहन संचालन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया



कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अर्चना परिहार के मार्गदर्शन में 11 सितम्बर 2023 को मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही के लिये चेकिंग अभियान चलाया।   
 श्रीमती अर्चना परिहार ने बताया कि अंबाह-पोरसा मार्ग पर अवैध ऑटो, चार पहिया वाहन संचालन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया। कार्यवाई के दौरान कुल 56 वाहन चैक किये गये, जिसमें 9 वाहन नियम विरुद्ध संचालित पाये जाने पर जब्त कर थाना दिमनी में सुरक्षा के लिये रखवाये गये। 7 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। कुल चालानी कार्यवाही से 15 हजार 700 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जब्त वाहनों से 95 हजार रूपये का अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा। कार्यवाही के दौरान परिवहन उपनिरीक्षक शंकर पचौरी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर, कौशलेंद्र, राज कमल, राघवेन्द्र, केशव यादव उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP