मुरैना आवकारी विभाग ने 98 प्रकरण दर्ज कर 26 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की



कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार जिला आवकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में विगत 1 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक की अवधि में जिले में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के मुरैना के वृत में 37 प्रकरण, अम्बाह में 21, सबलगढ़ में 22 एवं जौरा वृत में 18 प्रकरण इस प्रकार कुल 98 प्रकरण दर्ज कर 26 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इन प्रकरणा में 81 हजार 275 रूपये की 299.74 बल्क लीटर देशी शराब एवं 20 हजार 700 रूपये की 53.5 बल्क लीटर विदेश शराब जब्त की गई। इसी अवधि में जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर कुल 136 विभागीय प्रकरण ठेकेदारों के विरूद्ध दर्ज किये गये है।     
 जिला आवकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त 23 शिकायतों की जांच कर प्रतिवेदन दर्ज किये गये। माह अगस्त 2023 में देय न्यूनतम प्रत्याभूति राशि का समय पर भुगतान नहीं करने पर 23 मदिरा एकल समूहों के ठेकेदारों के विरूद्ध कलेक्टर ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर शीघ्र राशि जमा करने के लिये आदेशित किया है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती मार्गो अटारघाट सबलगढ़, अल्लावेली धौलपुर एवं उसेदघाट तथा गांवों में भी गस्त दविश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP