जबलपुर - योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में घूमेंगे विकास रथ, केंट विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री अशोक रोहाणी ने दिखाई विकास रथ को हरी झंडी

राज्य शासन द्वारा संचालित जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ चलाये जायेंगे । विधायक श्री अशोक रोहाणी ने आज शुक्रवार को दोपहर मौनी तिराहा रांझी से केंट विधानसभा क्षेत्र के विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 
       जनहित की योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने राज्य शासन द्वारा जबलपुर जिले में चार विकास रथ भेजे गये हैं । प्रत्येक विकास रथ जिले की दो विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेगा और वीडियो फिल्म के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी देगा । इसके लिये विकास रथ में एलईडी लगाई गई है । योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों का प्रदर्शन भी एलईडी पर किया जायेगा ।
       केंट विधानसभा क्षेत्र में विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के मौके पर विधायक श्री अशोक रोहाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश  सरकार ने लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना जैसी ऐसी अनेकों कल्याणकारी योजनायें प्रारम्भ की है जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है । उन्होंने कहा कि  सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित इन योजनाओं तथा प्रदेश में हुये विकास के अभूतपूर्व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने विकास रथ चलाये जा रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP