“पात्रता एप” पर खाता खोलिए और जानिए आप किस योजना के लिये पात्र हैं


ग्वालियर -

जिला प्रशासन ने तैयार कराई है यह एंड्रॉयड एप्लीकेशन 

सरकार द्वारा जनकल्याण के लिये कौन-कौन सी योजनायें संचालित हैं और आप किस योजना के लिये पात्र हैं। इस सबकी जानकारी अब तत्काल हासिल की जा सकती है। ग्वालियर जिला प्रशासन ने जिला पंचायत के सहयोग से एंड्रॉयड एप्लीकेशन को विकसित कर “पात्रता” एप तैयार किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज फूलबाग मैदान में आयोजित हुए राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में “पात्रता एप” लाँच किया गया। 

इस ध्येय के साथ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की पहल पर जिला प्रशासन ने पात्रता एप तैया कराया है कि जो आम नागरिक योजनाओं व पात्रता की जानकारी न होने के कारण योजनाओं के लाभ उठाने में पीछे रह जाते हैं, वे अपने घर बैठे न केवल योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें, बल्कि यह भी जान सकें कि वे किस योजना के लिये पात्र हैं। 

ऐसे जानें अपनी पात्रता और योजनाओं की जानकारी 

कोई भी व्यक्ति जिसके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन है वह “पात्रता” एप में अपना खाता खोलकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन भी इस पर किया जा सकता है। इस एप पर खाता खोलने के लिये 10 बिंदुओं की जानकारी भरना होती है। यह जानकारी भरने के बाद निर्धारित जगह पर क्लिक करने पर उन योजनाओं की सूची सामने आ जाती है जिनके लिए व्यक्ति पात्रता रखता है। 

विस्तृत जानकारी के लिये जिला पंचायत में परियोजना अधिकारी श्री अनुपम शर्मा से संपर्क किया जा सकता है। 

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP