मुरैना-- साइबर सेल व थाना सरायछौला पुलिस ने अवैध रूप से मदिरा का परिवहन कर रहे 02 आरोपी,व 29 पेटी अबैध शराब को किया जब्त



 पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिहं चौहान,  अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द ठाकुर एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला मुरैना के अंतर्गत अवैध मादक पादर्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सरायछोला पुलिस को अवैध रूप से मदिरा का परिवहन कर रहे दो आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 11.09.23 का रात्रि के समय अल्ला बेली चौकी के पास म.प्र. तथा राजस्थान की सीमाओं के बीच बनाये गये अंतर्राज्यीय चेकिंग पॉईंट पर चेकिंग के दौरान धोलपुर तरफ से आ रही एक सफेद रंग की होण्डासीटी कार क्रमांक UPSO-BJ-0556 को रोक कर चेक करने पर उक्त कार के अंदर 29 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (रोयल स्टेग, ब्लेन्डर्स प्राइड, मैकडॉवल्स, ऑल सीसन्स व्हीस्की व बडवायसर बीयर) कुल मात्रा 262.920 बल्क लीटर की रखी हुई पाई गई जिन्हे आरोपीगणों द्वारा फरीदाबाद हरियाणा से परिवहन कर के शहर में खपाने की नियत से लाया जा रहा था। उक्त अवैध शराब का बाजार मूल्य करीबन 3 लाख 19 हजार 200 रूपये है, जिसे थाना सरायछोला पुलिस व सायबर सैल की टीम द्वारा जप्त किया गया तथा आरोपीगणों के कब्जे वाली कार क्रमांक UP80-BJ-0556 होण्डा निटी कीमती करीबन 05 लाख रूपये को जप्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान कुल जप्त मशरूका की कीमत करीबन 8 लाख 19 हजार रूपये है। थाना हाजा पर आरोपीगणो के विरूद्ध अप.क्र. 141/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपीगणो को आज दिनांक को माननीय न्यायालय मे पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सरायछौला निरीक्षक दर्शन शुक्ला एवं टीम उनि अविनाश सिंह राठौड, उनि सौरभपुरी, उनि अभिषेक जादौन, उनि विवेक शर्मा, प्र. आर. 456 स्वदेश कुमार, आर. 167 कुलदीप भदौरिया, आर. 1058 प्रशांत शर्मा, आर. 1018 रामकिशन जादौन, आर. 551 राहुल राजावत ( सायवर सैल) प्र.आर. 969 वीरेन्द्र सिंह आर. 1328 असगर, आर. 631 लखनप्रताप, आर. 573 धर्मेन्द्र, आर. 304 राधेश्याम, आर. 668 रामलक्ष्मण आर. चा. 32 वीरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP