ऊर्जा मंत्री श्री तोमर एवं सांसद श्री शेजवलकर ने की अगवानी
भारत के उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ मंगलवार को अल्प प्रवास पर वायुसेना के विमान से ग्वालियर वायुसेना हवाई अड्डे पर पधारे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की उनकी अगवानी की ।
विमान तल पर भाजपा उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा एवं श्री धर्मेन्द्र राणा, महामंत्री श्री विनोद शर्मा, श्री विनय जैन व श्री राजू पलैया सहित संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह, एडीजीपी श्री डी श्रीनिवास वर्मा, डीआईजी सुश्री कृष्णावेणी देशावतु, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल सहित वायु सेना के अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments