दतिया - माँ रतनगढ़ माता मेले में दीपावली दौज पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री संदीप माकिन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न


समय पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण हो - कलेक्टर श्री माकिन 
नवरात्रिके पावन पर्व की तैयारी को लेकर भी अधिकारियों को दिए निर्देश
 माँ रतनगढ़ माता मंदिर पर दीपावली दौज पर आयोजित होने वाले मेले में की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध मेें कलेक्टर  श्री संदीप माकिन की अध्यक्षता में आज शनिवार को माँ रतनगढ़ माता मंदिर प्रांगण  में बैठक सम्पन्न हुई। 
कलेक्टर श्री माकिन  ने दीपावली दौज पर माँ रतनगढ़ माता मेले में की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समय पूर्व पूर्ण तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित संबंधित विभाग के अधिकारी 30 सितंबर तक कार्य पूर्ण कर लें आगामी 1 अक्टूबर 2023 को उनके द्वारा फिर से बैठक ली जाएगी  जाएगी ।
कलेक्टर श्री माकिन ने मेले में विभिन्न स्थानों से आने वाले वाहनों के लिए बनाई गए पार्किग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश, पेयजल एवं क्रेन की भी समुचित व्यवस्था रखी जाए। इस कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ग्वालियर) समन्वय करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्षा के कारण रतनगढ माता मंदिर पहुंच मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है। उन सड़कों का मरम्मत कार्य भी प्राथमिकता के साथ कराया जाए। जिससे लोगों को पहुंचने में परेशानी न हो। कलेक्टर ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग के अन्य जिलों से समन्वय कर एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों के दलों की 24 घंटे व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे किसी भी प्रकार की स्थिति निर्मित होने पर त्वरित उपचार की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्किग स्थलों के साथ विभिन्न स्थानों पर पेयजल की भी समुचित व्यवस्था रखी जाए। नदी के घाटों पर होमगार्ड के तैराक एवं एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की भी व्यवस्था रखें। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा की जाए। मेले में व्यवस्था बनाने में एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों का भी सहयोग लिया जाए। 
कलेक्टर श्री माकीन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा  सभी तैयारी अनुरूप व्यवस्थायें रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि दीपावली दौज पर जिले के साथ सीमावर्ती प्रदेश उत्तरप्रदेश एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रृदांलु आते है। इसको देखते हुए मेले में पर्याप्त व्यवस्था रखी जायेगी।
बैठक में  पुलिस अधीक्षक दतिया श्री प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन  अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ,अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय एसडीएम सेवड़ा श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा ,मंदिर के महंत श्री राजेश कटारे संबंधित जिलों के विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP