संवाददाता धर्मेंद्र सिकरवार
मुरैना। कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह पर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में मुरैना जिले के सभी विद्यालयों में तथा विकास खण्ड स्तर पर साक्षरता रैलियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मुरैना विकासखंड में एक भव्य रैली का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना से किया गया। इस रैली में शामिल सभी छात्र साक्षरता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां को हाथ में लेकर अनुशासन ढंग से चल रहे थे। इस रैली का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी अनिल कुमार पाठक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने कहा कि हम सब नागरिकों को पढ़ने लिखने के साथ-साथ अन्य बुनियादी साक्षरता की भी जरूरत है। देश के सभी नागरिकों को कानूनी साक्षरता,डिजिटल साक्षरता ,तथा वित्तीय साक्षरता भी देनी होगी। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी शिवराज शर्मा ने कहा कि सभी के लिए शिक्षा आज हमारा प्रमुख कार्य है। हम छात्रों को अपने-अपने घरों, आस पड़ोस, में गली मोहल्लों, कॉलोनी, गांव में जितने भी असाक्षर हैं, उनको साक्षर करने का काम अपने हाथ में लेना होगा। साक्षरता के इस पुण्य कार्य में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। जन सहयोग से असाक्षरता का उन्मूलन संभव है। हमें पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ उनके व्यवहारिक जीवन में काम आने वाले विभिन्न प्रकार के कौशल की जानकारी देनी है। वर्तमान समय में चल रहे मतदाता जागरूक अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनूप त्रिपाठी, बीआरसी देवेंद्र सिंह तोमर, एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य एसआर गुर्जबार तथा ब्लॉक सह समन्वयक मोहन लाल प्रजापति के द्वारा छात्र-छात्राओं को साक्षरता अभियान पर विस्तार से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चिन्हित असाक्षरों को "सामाजिक जन चेतना केंद्रों " में अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। शिक्षकों और सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ निकाली गई रैली का समापन शहीद स्मारक पर किया गया।
0 Comments