संवाददाता धर्मेंद्र सिकरवार
मुरैना/कैलारस। जनपद पंचायत कैलारस के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी सौरभ सिंह राजावत द्वारा एक आदेश जारी कर बताया गया कि शासन की मंशा अनुसार पंचायत राज अधिनियम में निर्वाचित होकर आए प्रतिनिधियों को सम्मान न करते हुए उनके अधीनस्थों द्वारा पद का उपभोग, करते हुए शासन की कार्य प्रणाली में महिलाओं को उनका अधिकार सम्मान देते हुए उन्हें आगे बढ़ाने की पर लक्ष्य में आरक्षण प्रक्रिया लागू की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्र के पालन में जारी आदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता जाटव, उपाध्यक्ष श्रीमती शरबती धाकड़ के कार्यालय में पधारने पर ही उनके कक्षों के ताले खोलने की निर्देश दिए गए हैं। उनके स्थान पर पति अथवा सगे संबंधी आदि के लिए कक्ष न खोली जाए, यह पत्र जनपद पंचायत के कर्मचारी के नाम से जारी करते हुए सूचना रथ जिला कलेक्टर एवं जिला मुख्य कार्यपालिका अधिकारी तथा संबंधित को सूचना जारी की गई। कैलारस जनपद में मुख्यकार्यपालन अधिकारी को लम्बे समय से जनता के दुवारा शिकायते मिल रही थी कि जनप्रतिनिधियों के पति जनपद में आकर कक्षो में बैठकर जनता के लोगो को परेशान करना और कोई भी काम की दलाली करना करीब 6 माह से चल रहा था। आज हमने आदेश जारी कर दीया है और मुरैना वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है।
0 Comments