मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सविता पुरा गांव में बीती रात्रि दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृत महिला का पीएम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका जाटव पत्नी मनोज जाटव 27 वर्ष निवासी सविता पुरा द्वारा अज्ञात कारण के चलते बीती रात्रि घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों को घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर लाश उसके परिजनों को सौंप दी है। प्रियंका ने आत्महत्या किन कारणों के चलते की, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। बताया जाता है कि प्रियंका की शादी को 8 वर्ष हो गए तथा उसके दो बच्चे हैं एवं पति भोपाल में किसी मिष्ठान वाले के यहां नौकरी करता है।
0 Comments