मुरैना का अनुराग विदेशी भूमि पर फहराएंगे भारत का तिरंगा



मुरैना। यूनाइटेड अरब अमीरात के शहर दुबई में आयोजित होने जा रही एशियन स्ट्रोंगमैन चैंपियनशिप के लिए मुरैना के अनुराग डडोतिया का चयन भारतीय दल में हुआ है। ज्ञात जानकारी के अनुसार अनुराग विगत 6 वर्षो से अंतराष्ट्रीय चयन के लिए प्रयासरत थे। अनुराग ड़डोतिया, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एन.आई.एस कोच उदय शर्मा के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त करते है। अंतराष्ट्रीय चयन के लिए अनुराग ने कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक अर्जित किए। लेकिन शायद तब मेहनत कम रह गई हो, इसलिए चयन प्राप्त करने की दहलीज पर पहुंचने के बाद भी चयन प्राप्त नही हो पाता था, फिर अपने गुरु जी के सानिध्य में अटूट मेहनत की और इस बार ग्वालियर में आयोजित हुई स्ट्रोंगमैन चैंपियनशिप में पदक प्राप्त कर अपना अंतराष्ट्रीय चयन सुनिश्चित किया। अब अनुराग 26 अक्टूबर को न्यू दिल्ली से इंदिरा गांधी टर्मिनल से दुबई के लिए प्रस्थान करेंगे। अनुराग के चयन से मुरैना के युवा खिलाड़ियों में अति उत्साह का संचार हुआ। 
बॉक्स 
अनुराग दंडोतिया के पिता किशनपुर गैस एजेंसी के संचालक मोहन दंडोतिया हैं जबकि मां उनकी मुरैना ग्रामीण में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर हैं। अनुराग का कहना है कि मेरा काफी बचपन मेरे मामा वरिष्ठ पत्रकार जेपी पाराशर के यहां जोरा में बीता है। 


Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP