ब्राह्मण के विरूद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के युवक के खिलाफ मामला दर्ज


मुरैना/कैलारस। ब्राह्मणों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक के ख़िलाफ कैलारस थाने में मामला दर्ज हुआ है। ब्राह्मण महासभा कैलारस के अध्यक्ष दिनेश मरैया एवं सैकड़ों समाज बंधुओ ने कैलारस थाने पहुंचकर ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिपण्णी करने वाले एक युवक विनोद धाकड़ पिता रामलखन धाकड़ निवासी सुजर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दिनेश मरैया ने आवेदन में लिखा कि विनोद धाकड़ नामक युवक ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी सूचना जैसे ही ब्राह्मण समाज को लगी तो समाज के लोगों ने इस टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण धर्मशाला में बैठक की और सेकड़ों की संख्या में थाने पहुंचकर एसडीओपी रवि सोनेर एवं थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर को ज्ञापन देकर ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले विनोद धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने की की मांग की और कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी नही की गई तो ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं एसडीओपी रवि सोनेर एवं थाना प्रभारी सोनपाल सिंह ने आश्वासन दिया है कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और उक्त ज्ञापन पर कैलारस थाने में आरोपी विनोद धाकड़ पर धारा 505 (2), 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं ज्ञापन देते वक्त सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे। 


Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP