मुरैना - अंतिम दिन 79 अभ्यर्थियों ने दाखिल करे नाम-निदेशन पत्र


विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत अंतिम दिन यानी सोमवार 30  अक्टूबर को जिले में 79 अभ्यर्थियों ने अपने नाम-निदेशन पत्र दाखिल किये। जिसमें सबलगढ़ से 6, जौरा से 15, सुमावली से 11, मुरैना से 18, दिमनी से 17 और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र से 12 नाम-निदेशन पत्र दाखिल किये।                    
 जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 सबलगढ़ से श्री हेमराज केवट ने निर्दलीय, श्री श्यामवीर यादव उर्फ श्याम भइया ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), श्री नरेश श्रीवास ने निर्दलीय, श्री ग्यालाल जाटव ने भारतीय लोक सत्ता पार्टी, श्री अशोक कुमार शाक्य ने परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया, श्री अब्दुल गफ्फार शाह ने पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के रूप में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये। 
 विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा से श्री सूबेदार सिंह रजौधा ने भारतीय जनता पार्टी, श्री अंकुश उपाध्याय ने निर्दलीय, श्री रामकुमार सोलंकी ने निर्दलीय, श्री पंकज उपाध्याय ने इंडियन नेशनल कॉग्रेंस, श्रीमती रीना कुशवाह ने ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक, श्री मनीराम धाकड़ ने समाजवादी पार्टी, श्री सोनेराम ने बहुजन समाज पार्टी, श्री अनिल सिंह धाकड़ ने परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया, श्री भरत लाल उमरैया ने आजाद समाज वार्टी (कांशीराम), श्री जितेन्द्र सिंह धाकड़ ने निर्दलीय, श्री महेश कुमार प्रजापति ने निर्दलीय, श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाह ने आम आदमी पार्टी, श्री नवीन सिकरवार ने राष्ट्रवादी भारत पार्टी, श्री सत्तार स्या ने पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी और श्री आलोक शर्मा ने निर्दलीय के रूप में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये। 
 विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली से श्री अजब सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री ऐदल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, श्री कुलदीप सिंह सिकरवार ने बहुजन समाजपार्टी, श्री मातादीन सोनी ने निर्दलीय, श्री सुनील कुमार कुशवाह ने निर्दलीय, श्री श्रीनिवास ने निर्दलीय, श्रीमती ममता ने आजाद समाजपार्टी (कांशीराम), श्री मिथुन यादव ने निर्दलीय, श्री सियाराम सिंह चौधरी ने भारतीय लोक सत्ता पार्टी, श्री होतम सिंह परमार ने निर्दलीय और श्री मनीष सिंह परमार ने निर्दलीय के रूप में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये।  
 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06 मुरैना से श्री राकेश रूस्तम सिंह ने बहुजन समाजपार्टी, श्री भागीरथ ने परिवर्तन समाजपार्टी, श्री रघुराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, श्री अशोक कुमार ने भारतीय लोकसत्ता पार्टी, श्री राकेश ने निर्दलीय, श्री जितेन्द्र सिंह कंषाना ने निर्दलीय, श्री शशी कुमार पचोरी ने आजाद समाजपार्टी कांशीराम, श्री भारत सिंह ने निर्दलीय, श्री राकेश ने समाजवादी पार्टी, श्री राजेन्द्र ने निर्दलीय, श्री अनूप सिकरवार ने निर्दलीय, श्री सुनील सिंह ने निर्दलीय, श्री मनोज ने निर्दलीय, चित्ररेखा कुशवाह ने जन अधिकार पार्टी, श्री सागर पाठक ने निर्दलीय, श्री रामसुंदर श्रीवास ने निर्दलीय, श्री रोहित ने गढ़ सुरक्षा पार्टी और श्री महाराज सिंह ने भारतीय मजदूर जनता पार्टी के रूप में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये।  
 विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी से श्री बलवीर सिंह दंडोतिया ने बहुजन समाज पार्टी, श्री महेश ने समाजवादी पार्टी, श्री बृजेन्द्र कुमार ने निर्दलीय, श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर ने आम आदमी पार्टी, श्री आशीष सिंह तोमर ने आम आदमी पार्टी, श्री सौरभ शर्मा ने निर्दलीय, श्री धीरेन्द्र कुमार ने निर्दलीय, श्री शकील मोहम्मद अब्बासी ने निर्दलीय, श्री राजवीर ने निर्दलीय, श्री राजेश कुशवाह ने बहुजन मुक्ति पार्टी, श्री रामनारायण शर्मा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री रामकुमार राजौरिया ने निर्दलीय, श्री पंकज ने निर्दलीय, श्री रणवीर ने भारतीय मजदूर जनता पार्टी, श्री हरीराम ने निर्दलीय, श्री साबिर अली ने पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी, श्री रामनारायण ने निर्दलीय के रूप में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये।   

 विधानसभा क्षेत्र 08 अम्बाह से सीता ने निर्दलीय, श्री सोमेश सिंह ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), श्री कमलेश ने भारतीय जनता पार्टी, श्री विपन पुष्पक ने सपाक्स पार्टी, श्री अहिबरन ने निर्दलीय, श्री रामबरन सिंह ने बहुजन समाज पार्टी, श्री मुनेष ने निर्दलीय, अनीता चौधरी ने समाजवादी पार्टी, श्री सुनील कुमार ने पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी, श्री सुरेन्द्र सिंह ने समता मूलक समाज पार्टी, श्री विकाश किरार ने निर्दलीय और श्री अमर सिंह ने जन अधिकार पार्टी के रूप में नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये।

नाम निर्देशन पत्रों की जाँच 31 अक्टूबर को : 02 नवम्बर तक लिए जा सकेंगे नाम वापस

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के तहत जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) मंगलवार 31 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्ट्रेट में विधानसभा क्षेत्रवार निर्धारित संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 02 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।     

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP