आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा ईनामी - फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़, अवैध हथियार तस्करों, जुआरियों, अवैध शराब - मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी अम्बाह रवि भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना महुआ पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.11.2023 को माननीय न्यायालय अम्बाह के प्रकरण क्रमांक 1425 / 2014 में घटना दिनांक से फरार स्थाई वारंटी को जरिये मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय योगदान :-
उक्त कार्यवाही में उनि धर्मेन्द्र मालवीय थाना प्रभारी महुआ एवं स्टाफ आर. 1239 मन्जीत सिह, आर 1083 अनिल सिंह, आर चालक 86 अनबर का सराहनीय योगदान रहा है।
0 Comments