छिंदवाड़ा आएंगे कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक, चुनाव को लेकर बनाएंगे रणनीति

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में सूबे के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं। यहां वे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे।

Kailash Vijayvargiya will come to Chhindwara on a three-day tour
कैलाश विजयवर्गीय
प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज से अपने तीन दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं। इस दौरान वे कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन देकर जीत के गुण सिखाएंगे। साथ ही अपने प्रवास के दौरान असंतुष्ट माने जा रहे भाजपा नेताओं को भी मनाने का प्रयास करेंगे।

यहां कार्यक्रम होंगे आयेजित
बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतर्गत छिंदवाड़ा विधानसभा एवं अमरवाड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आज होगा। ये सम्मेलन दोपहर 2 बजे स्वागत लॉन अमरवाड़ा एवं छिंदवाड़ा विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में शाम 5 बजे आयोजित होगा।


इस कार्यकर्ता सम्मेलन को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा के मंडल के वरिष्ठ नेतृत्व, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP