मुरैना-- चिन्नौनी थाना पुलिस ने अबैध शराब से भरी हुई बोलेरो को पकड़ा , गाड़ी में अवैध 30 पेटी कुल 270 बल्क लीटर देशी मदिरा व तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया।

 पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिहं चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द ठाकुर के निर्देशन में अवैध शराब रोकने संबंधी अभियान हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस रवि सोनेर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिन्नौनी शशिकुमार के निर्देशन में दिनांक 22.03.24 को मय फोर्स की मदद से मुखविर की सूचना पर से शासकीय स्कूल भर्रा के पास तीन व्यक्ति एक बुलोरो गाडी में अवैध शराव रखे है, जो कही पर विक्रय हेतु ले जा रहा है, जो पुलिस को देख कर भागने लगे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा आरोपीगणो से कुल 270 बल्क लीटर शराब व एक बुलेरो गाडी को जप्त किया गया। कुल मशरूका करीबन कीमत 7 लाख 10 हजार रूपये । बाद आरोपीगणो को गिरफ्तार कर थाना चिन्नौनी पर अपराध क्रमांक 37/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना चिन्नौनी से निरीक्षक शशिकुमार, उनि. एन.पी.गौड, सउनि धीरज सिंह, प्र.आर. 88 श्याम सिंह, प्र.आर. 169 ब्रजेन्द्र सिहं तोमर आर. 1106 कोक सिंह, आर. 17 संजय सिंह, आर. 196 अवधेश, आर. 1287 सुनील की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP