पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिहं चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द ठाकुर के निर्देशन में अवैध शराब रोकने संबंधी अभियान हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस रवि सोनेर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिन्नौनी शशिकुमार के निर्देशन में दिनांक 22.03.24 को मय फोर्स की मदद से मुखविर की सूचना पर से शासकीय स्कूल भर्रा के पास तीन व्यक्ति एक बुलोरो गाडी में अवैध शराव रखे है, जो कही पर विक्रय हेतु ले जा रहा है, जो पुलिस को देख कर भागने लगे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा आरोपीगणो से कुल 270 बल्क लीटर शराब व एक बुलेरो गाडी को जप्त किया गया। कुल मशरूका करीबन कीमत 7 लाख 10 हजार रूपये । बाद आरोपीगणो को गिरफ्तार कर थाना चिन्नौनी पर अपराध क्रमांक 37/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
0 Comments