मुरैना -- कोतवाली पुलिस द्वारा अबैध शराब की 20 पेटी जप्त कर महिला आरोपी को किया गिरफ्तार।



आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब / माद्यक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना राकेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में निरी.आलोक सिह परिहार थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, जिसके फलस्वरूप थाना प्रभारी को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पटी गली संजय कालोनी मुरैना निवासी एक महिला अवैध शराब की तस्करी कर अपने घर से उक्त अवैध शराब को बेचने का कारोबार कर रही थी एवं उक्त महिला आरोपी शातिर किस्म की है। मुखबिर की उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मय उनि. रीना राजावत, उनि. हेमलता गर्ग एवं अन्य हमराह फोर्स क साथ बडी ही सूझबूझ से उक्त महिला के घर पटी गली संजय कालोनी मुरैना पहुंचकर तलाशी ली तो उसके घर से अवैध शराब 08 पेटी मशाला, 12 पेटी प्लेन इस प्रकार कुल 20 पेटी अवैध शराब कीमती करीबन 1,08,000/- रुपये की जप्त की गई, उक्त शराब के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से आरोपिया के विरूद्ध अपराध क्रमाक 262/2024 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपिया निवासी पटी गली संजय कालोनी मुरैना को गिरफ्तार कर न्यायालय मुरैना में पेश किया गया।

जप्त मशरुकाः- 08 पेटी मसाला शराब, 12 पेटी प्लेन शराब कुल कीमती 108000/- रुपये

सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में आलोक सिंह परिहार थाना प्रभारी कोतवाली मय हमराह फोर्स उनि शिवम चौहान, उनि. रीना राजावत, उनि. हेमलता गर्ग, उनि. कपिल पराशर, उनि संजय बरैया, सउनि लक्ष्मण गौड, सउनि जे.पी. शर्मा, प्रआर 765 सुनील यादव, प्रआर 869 अनिल राठौर, प्रआर 862 नरेश शर्मा, प्रआर 855 सत्यवीर सिह, प्रआर 493 भगवानदास, प्रआर 315 व्रजेश पाल, प्रआर 857 जितेन्द्र सिह, आर. 224 सन्दीप शर्मा, आर 510 धर्मेन्द्र वघेल, आर 24 सत्यम शर्मा, आर 152 श्यामबिहारी शर्मा, आर 465 अर्जुन जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP