थाना सिविल लाइन पुलिस एवं सायबर सेल मुरैना की संयुक्त टीम द्वारा 35,000/- रूपये के ईनामी बदमाश व उसके साथी आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 16 मोटर साइकिलें एवं 01 अवैध हथियार कुल मशरूका कीमती करीबन 12 लाख रूपये की बरामद कर जप्त किया गया।



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मुरैना श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिला मुरैना में घटित हुई दो पहिया वाहन चोरी के प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी, गिरफ्तारी एवं माल-मशरूका की बरामदगी एवं ईनामी फरारी बदमाशों की धरपकड हेतु जिला मुरैना के समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुरेना श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में निरीक्षक रामबाबू यादव थाना प्रभारी सिविल लाइन एवं निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह यादव प्रभारी सायबर सेल मुरैना के नतृत्व में गठित पुलिस टीम को दिनांक 12.04.2024 को जरिए विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि काका बाबा पर एक व्यक्ति मोटर साइकिल चोरी की फिराय में खड़ा हुआ है. जिस पर कि पूर्व से भी कई थानों से ईनाम घोषित है. मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर तलाश की गई तो मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकडकर आरोपी से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रवीण कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह निवासी ग्राम पिपरसा थाना सिविल लाइन का होना बताया, तदोपरांत उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास एक 315 बोर का देशी कट्टी व 02 जिंदा राउण्ड रखे हुए मिले, जिसके संबंध में आरोपी से वैध लायसेंस चाहे जाने पर लायसेंस न होना बताया गया आरोपी का उक्त कुल्य धारा 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत दडनीय होने से मौके पर आरोपी के कब्जे से उक्त अवैध हथियार मय राउण्ड के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, तदोपरांत आरोपी को थाने लाकर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 225/24 अंतर्गत धारा 25.27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौराने विवेचना आरोपी से हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो उक्त आरोपी ने अपने एक साधी शिया लोधी पुत्र शिवसिंह लोधी निवासी ग्राम अजनीधा थाना मातावतैया के साथ चोरी की मोटर साइकिल से काका ढाबा के पास अन्य मीटर साइकिलें चोरी करने के उद्देश्य से आना बताया व पुलिस के आने पर मोटर साइ‌किल चोरी के लिए रैकी कर रहे उसके साथी का मौके पर से भाग जाना बताया व उनके द्वारा लाई हुई चोरी की मोटर साइकिल काका ढाबे के पास ही खड़ी होने के बारे में बताया, जिसे तत्काल पुलिस फोर्स के साथ जाकर मौके से जप्त किया गया, तदोपरांत आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मैमोरेण्डम लेख किया गया जिसमें आरोपी प्रवीण कुशवाह द्वारा बताया गया कि वह अपन 05 अन्य साथियों के साथ मिलकर

सहयोगी जनता सक्रिय पुलिस सुरक्षित समाज

ग्वालियर, धौलपुर, जौरा, सुमावली, कैलारस एवं अन्य स्थानों से मोटर साइकिलें चोरी करना बताया जिनमें से आरोपी प्रवीण के बताए अनुसार उसके घर के पीछे बने गौडा से 10 चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद कर मौके पर से जप्त की गई एवं सह आरोपी शिवा लोधी को शिकारपुर फाटक से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर उसके बताए अनुसार उसक खेत पर बनी तिवरिया से 06 चोरी की गई मोटर साइ‌किल बरामद कर मौके से जप्त की गई। इस प्रकार दोनों आरोपीगण के कब्जे से कुल 16 मोटर साइकिले जप्त की गई हैं। आरोपी के अन्य सह आरोपियों की तलाश जारी है जिन्हें मी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
यह उल्लेखनीय है कि आरोपी प्रवीण कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह निवासी ग्राम पिपरसा पर एक शातिर बदमाश है जिस पर चोरी, लूट, अपहरण, बलात्कार, आबकारी, आर्म्स एक्ट सहित कुल 14 अपराध पंजीबद्ध है, साथ ही धौलपुर जिले से उक्त आरोपी गंभीर अपराध में फरार है जिस पर धौलपुर पुलिस द्वारा 25000/- रूपये का ईनाम उद‌घोषित किया गया है एवं उक्त आरोपी पर थाना बामौर के लूट के अपराध में जिला मुरैना द्वारा भी 10000/- रुपये का ईनाम उ‌द्घोषित है। इस प्रकार आरोपी पर कुल 35.000/- रूपये का ईनाम उद्‌घोषित है।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP