मुरैना -- थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वाले आरोपी के घर से 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।



मुरैना -- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक  मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब / माद्यक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एव नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में निरी. आलोक सिह परिहार थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, जिसके फलस्वरूप थाना प्रभारी को आज दिनांक 24.04.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि राधाकृष्ण कॉलोनी अम्बाह बायपास मुरैना निवासी एक आरोपी अपने घर पर बने आर.ओ. बास्ट प्लांट से अवैध शराब की तस्करी एवं बेचने का कारोबार कर रहा है उक्त आरोपी शातिर किस्म का है। मुखबिर की उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ उक्त आरोपी के घर राधाकृष्ण कॉलोनी अम्बाह बायपास मुरैना पर दबिश दी गई व उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (ब्लेंडर प्राइड, रॉयल स्टेग) कुल कीमती करीबन 2,50,000/- की रखी हुई मिली, उक्त शराब के सम्बन्ध में कोई वैध दस्तावेज नही होने से मौके पर से अवैध शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं थाना वापसी पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 279/24 अंतर्गत धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्त मशरुकाः- 21 पेटी अंग्रेजी शराब कुल कीमती करीबन 2,50,000/- रूपये।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में आलोक सिंह परिहार थाना प्रभारी कोतवाली मय हमराह फोर्स प्रआर 869 अनिल राठौर, प्रआर 855 सत्यवीर सिह, प्रआर 839 विश्वनाथ सिंह आर 24 सत्यम शर्मा, आर 152 श्यामबिहारी शर्मा, आर 465 अर्जुन जाट, आर 723 सूरज राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP