मुरैना-- मुरैना की सिटी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पिछले 6 साल से हत्या के प्रयास और लूट में फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी बदमाश को जौरा से गिरफ्तार किया है मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली मुरैना का फरार ईनामी बदमाश प्रदीप जाटव पुत्र केदार जाटव उम्र 28 साल निवासी मैदा फैक्ट्री के पास जौरा रोड मुरैना का शहनाई गार्डन के पास खड़ा हुआ है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के साथ टी आई आलोक सिंह परिहार रवाना होकर शहनाई गार्डन के पास पहुंचे तो आरोपी पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकडा आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जब से कोतवाली थाने प्रभार टी आई आलोक सिंह परिहार द्वारा लिया गया है तब से अपराधियों में भय का माहौल है जनता में अमन ओर शांति उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी आलोक परिहार स्टाफ सहित, एसएसपी शिवम चौहान, आर. 24 सत्यम शर्मा, आर.576 कुलदीप जाट, आर. 465 अर्जुन जाट, आर.एस. 723 सूरज राठौड़ की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments