मुरैना -- पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने किया कुख्यात अपराधियों पर ईनाम घोषित


 

मुरैना। लोकसभा चुनाव के मद््देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा जौरा थाना क्षेत्रांतर्गत करीब 7 कुख्यात बदमाशों पर ईनाम घोषित किया है। साथ ही आम लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति इनकी सूचना देता है या इन्हें गिरफ्तार कराने में सहयोग देता है उसे उचित नाम दिया जायेगा साथ ही जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम भी पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा। इसके अलावा इन अपराधियों का सहयोग करने वाले लोगों पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जायेगी। पुलिस ने जिन कुख्यात बदमाशों पर इनाम घोषित किया है उनमें  पप्पू लोहिया पुत्र मनीराम गुर्जर निवासी टिकटौली 10  हजार रूपये का ईनाम, उदयवीर पुत्र मनीराम गुर्जर निवासी ग्राम टिकटौली पर 7 हजार 500 का ईनाम, मोनू शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी ग्राम बघौराकलां पर  7 हजार 500 का ईनाम, बंटी उर्फ विनोदद पुत्र ओमप्रकाश गोंंसाई निवासी ग्राम उरहेरा पर 7 हजार 500 का ईनाम, कल्लू गोंसाई पुत्र रामनिवास गोंसाई पर तीन हजार रूपये का ईनाम, कुल्ली उर्फ मन्नू सिकरवार  पुत्र कमलसिंह सिकरवार निवासी ग्राम खिडौरा पर पांच हजार रूपये का ईनाम, रामदास तिवारी निवासी ग्राम टिकटौली पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया है। 

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP