मुरैना -- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिला मुरैना के समस्त थाना क्षेत्र के ऐसे आपराधिक तत्वों जिनके विरुद्ध 02 या 02 से अधिक अपराध है अथवा ऐसे आपराधिक तत्व जो शांति व्यवस्था कायम रखने में परेशानी उत्पन्न कर सकते हैं उनके विरुद्ध जिलाबदर अथवा एन.एस.ए. की कार्यवाही किये जाने एवं जिलाबदर किये गये आरोपियों की सतत चैकिंग किये जाने, ईनामी फरारी बदमाशों एवं वारंटियों की धरपकड, अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारीगण जिला मुरैना को निर्देशित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ अरविन्द सिंह ठाकुर के दिशा निर्देशन में एवं एसडीओपी अम्बाह रवि भदोरिया के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 13/04/2024 को उनि. रामकुमार सिंह गौतम थाना प्रभारी नगरा एवं सउनि. शैलेन्द्र सिंह चौहान चौकी प्रभारी रजौधा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी एवं जिलाबदर आरोपी मोहन सिंह पुत्र रामकरन सिंह परमार उम्र 25 गाल निवासी ग्राम मान्धाता का पुरा थाना नगरा जिला मुरैना का जिलाबदर होने के बावजूद भी अटेर पोरसा रोड पर ढोलू मोलू ढाबा के पास घूम रहा है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी नगरा द्वारा मय हमराह टीम के मय चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह चौहन मय टीम के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर तलाश किया गया तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ा, आरोपी द्वारा जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने व चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन न करने पर उक्त आरोपी के विरुद्ध जप. क्र. 39/24 अतर्गत धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही उनि. रामकुमार सिंह गौतम थाना प्रभारी नगरा , हमराह सउनि. शैलेन्द्र सिंह चौहान चौकी प्रभारी रजौधा , प्र.आर.अवनीश शर्मा, आर.रविन्द्र सिंह आर. 473 राजकुमार, आर. 556 वीर सिंह, आर. 1135 कल्पेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।
0 Comments