मुरैना -- थाना नूराबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चुनाव में खपाने के उद्देश्य से ले जाये जा रहे 41 लाख रुपये नगदी जप्त कर 02 व्यक्तियों को पकडकर एफएसटी टीम को किया सुपुर्द।



मुरैना -- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए  पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा चुनाव के उद्देश्य से खपाने हेतु लाये जा रहे धन को बरामद करने, अवैध डीजल, अन्य सामग्रियों के अवैध परिवहन, हथियार तस्करों, अवैध शराब-मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री, ईनामी फरारी बदमाशों एवं स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन म अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बामौर आदर्शकान्त शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में निरीक्षक ओ.पी. रावत थाना प्रभारी नूराबाद को जरिये विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 06 सीए 3052 से लोकसभा चुनाव में खपाने के उद्देश्य से बडी मात्रा में रूपये रखकर ग्वालियर से मुरैना की तरफ आ रहे है मुखबिर की उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी नूराबाद द्वारा यथासंभव स्थान पर चैकिंग लगाई गई, दौराने चैकिंग जरेरूआ तिराहे पर से उक्त नम्बर की कार ग्वालियर तरफ से आती हुयी दिखाई दी. जब पुलिस द्वारा उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा और वाहन को चैक किया तो कार में 02 व्यक्ति निवासी मुरैना के मिले एवं कार की ड्रायवर सीट व ड्रायवर के बगल वाली सीट के नीचे लगभग 41,00,000 रूपये रखे हुए मिले उक्त नगदी के संबंध में गाडी में बैठे व्यक्तियों से दस्तावेज चाहे गये जो न होना बताया जिस पर से दोनों व्यक्तियों के कब्जे से उक्त नगद राशि 41 लाख रूपयों व शिफ्ट कार को जप्त कर थाना लेकर आये एवं एफएसटी टीम प्रभारी बारेलाल सिहं को सूचना देकर उक्त धनराशि एवं व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही हतु एफएसटी टीम के सुपुर्द किया गया।

सराहनीय योगदान :-

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ओ.पी. रावत थाना प्रभारी नूराबाद, उनि अतुल सिंह, सउनि निहाल सिंह, आर.612 शिवप्रताप, आर. 737 दीनदयाल आर. चालक भूपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP