मुरैना - लू से बचने के लिये अधिकारी एडवायजरी जारी करें - कलेक्टर



जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07532-222557 पर कॉल करें

जिले की 478 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक आशा कार्यकर्ता पर लू से बचने की किट उपलब्ध रहेगी
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में लू से बचने के संबंध में बैठक ली। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों को लू से बचाने के लिये अधिकारी एडवाइजरी जारी करें। इसके साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07532222557 का प्रचार-प्रसार भी करायें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी.बी. प्रसाद, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, समस्त एसडीएम सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त अधिकारी उपस्थित थे।  
 कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि तापमान में दिनों दिन वृद्धि हो रही है, लू का तेज प्रभाव देखते हुये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में एडवाइजरी जारी करें। अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी की बैठक करें और उन्हें विस्तार से समझाईश दे कि कोई भी व्यक्ति लू से प्रभावित होता है तो उसे तात्कालिक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि जिले की 478 ग्राम पंचायतों में एक-एक आशा कार्यकर्ता को तीन-तीन लू से बचाव की किट उपलब्ध कराई गई है। जिससे लोगों को वहीं पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एक हजार आवादी पर एक आशा बहन नियुक्त की  गई है। उन्होंने कहा कि बड़े गांव या बड़ी जगह पर जनपद सीईओ प्याऊ का प्रबंध करें और पशुधन को ध्यान में रखते हुये सभी गांवों में पोखर या किसी बड़े बर्तनों में पानी रखा जाये, जिससे उन्हें पीने के लिये पानी उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने कहा कि मेरे संज्ञान में अभी भी आ रहा है कि कई कुएँ बाबड़ी खुले हुये है, उन्हें जाली या पत्थर से ढ़कवाये अन्यथा किसी भी दिन कोई घटना घटित हो सकती है। एसडीएम अस्पतालों का भ्रमण करें, ओपीडी में संवाद करें, यह भी देखे कि कुल कितने मरीज प्रतिदिन आ रहें है। उन्होंने कहा कि मंडियो का भ्रमण करें, वहां किसानों के गल्ला तुलाई के अलावा और कोई समस्या हो तो उस ओर ध्यान दें। प्याऊ, छाया आदि का अवलोकन करें। 
 कलेक्टर ने कहा कि समस्त एसडीएम, कोटवारों की बैठक लें, उन्हें लू के बारे में कैसे लोगों को राहत पहुंचाना है, इस संबंध में बतायें। यही एडवाइजरी बाढ़ प्रभावित के समय भी कोटवारों की समझ में आयेगी। कलेक्टर ने कहा कि विद्युत विभाग यह सुनिश्चित करें कि गांव में विद्युत के तार खुले न रहे, तेज ताप का प्रभाव होने से विद्युत तार के टूटने का डर रहता है, उससे कोई जनहानि न हो। 
किट में ये दवायें रहेंगी उपलब्ध
 बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को तीन-तीन किट उपलब्ध कराई गई है। जिसमें ओआरएस का पैकेट, पैरासीटामोल, जिंक टेबलेट, मेट्रोनिडाजोल, ओफलोक्सासिन, डाइक्लोफैनिक उपलब्ध रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध होगी।  
 उन्होंने बताया कि लू तापघात के लिये जिला चिकित्सालय में 10 बैड, सिविल अस्पताल में 5, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 3 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 2 बैड तथा ओआरएस काउंटर समस्त संस्थाओं पर एक-एक बनाया जाने के लिये निर्देश संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये गये है। जिनका कड़ाई से पालन किया जा रहा है।    
नगरीय क्षेत्रों में समस्त सीएमओ प्याऊ लगवायें
 कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने पीओ डूडा एवं नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान को निर्देश दिये कि जिले की समस्त नगरीय निकायों में सार्वजनिक प्याऊ मुख्य स्थानों पर लगवायें। जिसकी सूचना जिला आपदा प्रबंधन के कंट्रोल नंबर पर तत्काल भेजे, इसका प्रचार-प्रसार भी करायें। लोगों को पेयजल आसानी से ठंडा उपलब्ध हो सके, इस प्रकार के पुख्ता प्रबंध किये जायें। इसके अलावा मुरैना नगर महत्वपूर्ण स्थानों पर भी सार्वजनिक प्याऊ लगाने की भी बात कही। 

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP