पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा मुरैना जिले के समस्त थाना क्षेत्र के ऐसे आपराधिक तत्वों जिनके विरूद्ध 02 या 02 से अधिक अपराध हैं उनके विरूद्ध जिलाबदर अथवा एन.एस.ए. की कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारीगण जिला मुरैना को निर्देशित किया गया, जिसके तारतम्य में कार्य, निरी. कुलदीप राजपूत थाना प्रभारी दिमनी द्वारा थाना क्षेत्र के आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रेषित किये गये, जिस पर से थाना क्षेत्र के अपराधी पंको उर्फ पंकज राजौरिया पिता भरत राजौरिया निवासी ऐसा जिला मुरैना को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर व शिवपुरी जिले की सीमा से बाहर करते हुए जिला बदर का अन्तिम आदेश पारित किया गया था।
यह कि उक्त आदतन अपराधी काफी शातिर किस्म का बदमाश है, जिसे दिनांक 28.05.2024-29.05.2024 की मध्य रात्रि को पुलिस मुख्यालय की मंशानुसार जिलाबदर के आरोपियों की धरपकड़ हेतु आयोजित प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के दौरान थाना दिमनी पुलिस द्वारा दिनांक 28.05.2024 को पकडकर जिला मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर व शिवपुरी जिले की सीमा से बाहर रहने की समझाइश देकर जिला धौलपुर राजस्थान की सीमा छोड़ा गया।
0 Comments