ग्वालियर - लोकसभा निर्वाचन-2024 संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुर्रे ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा


कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती चौहान के साथ मतगणना कक्ष, मीडिया कक्ष एवं ईवीएम परिवहन कोरीडोर सहित अन्य व्यवस्थाएँ देखीं 
प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे शनिवार को एमएलबी कॉलेज पहुँचे और कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान के साथ मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी एआरओ एवं मतगणना से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारियों की बैठक लेकर मतगणना की तैयारियों की जानकारी भी ली। साथ ही कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर मतगणना की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती चौहान ने मतगणना की तैयारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
 
ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को प्रात: 8 बजे से एमएलबी कॉलेज में होगी। 

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुर्रे ने कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती चौहान के साथ एमएलबी कॉलेज के ए-ब्लॉक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों का जायजा लिया। उन्होंने ईवीएम व डाक मत पत्र गिनने के लिये लगाईं गई टेबल, स्ट्राँग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम पहुँचाने के लिये बनाए गए अलग-अलग कोरीडोर, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था व मतगणना परिसर में प्रवेश की व्यवस्था तथा मीडिया सेंटर सहित मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही सभी एआरओ से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना सम्पन्न कराएँ।

रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती चौहान ने सभी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के सीसीटीव्ही कैमरे से जुड़ी एलईडी स्क्रीन के फीड को देखा।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP