कलेक्टर की अध्यक्षता में छात्रावास अधीक्षकों की बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभागान्तर्गत संचालित छात्रावास अधीक्षकों की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में किया गया।
इस दौरान जिला संयोजक भिण्ड श्री संजय कुमार जैन, मण्डल संयोजक श्री आशुतोश शुक्ला, जिले के समस्त अधीक्षक/अधीक्षिका एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पूर्व छात्रावासों की व्यवस्था यथा पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, वृक्षारोपण आदि विषय पर चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र में छात्रावासों की सीटें शत-प्रतिशत भरने हेतु अधीक्षकों को निर्देशित किया गया। नवीनीकरण विद्यार्थियों को तीन दिवस में एमपीटास पोर्टल पर ऑनबोर्ड करने हेतु निर्देशित किया गया।
छात्रावास की सीटें रिक्त रहने पर संबंधित अधीक्षक को अन्यत्र पदस्थ करने एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों को मूल संस्था पर वापस करने हेतु निर्देश प्रदाय किये गये। साथ ही छात्रावास व्यवस्था हेतु आवश्यक सामग्री का मांग पत्र एक सप्ताह में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। छात्रावास के विद्युत बिल की जिला कार्यालय द्वारा जमा राशि का समायोजन एवं आंकलित विद्युत यूनिट का निराकरण कर संशोधित विद्युत बिल कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। शासकीय छात्रावास अधीक्षक को छात्रावास प्रांगण में 10 पेड़ लगाये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया तथा अशासकीय भवनों में संचालित छात्रावासों के अधीक्षकों को 10 गमलों में पौधारोपण करने एवं उनकी देखभाल करने हेतु निर्देशित किया गया। गत वर्ष में न्यूनतम प्रवेश करने वाले अधीक्षकों के संबंध में अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया गया। छात्रावासों का बेहतर प्रबंधन एवं संचालन करने वाले अधीक्षकों का उत्साहवर्धन किया गया।
0 Comments