गुना - कलेक्‍टर द्वारा ज.प. बमोरी एवं गुना के अंतर्गत विभिन्‍न कार्यो का किया निरीक्षण


एएनएम और सीएचओ के वेतन रोकने के दिये निर्देश

कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा आज जनपद पंचायत बमोरी एवं जनपद पंचायत गुना अंतर्गत विभिन्‍न ग्रामों का भ्रमण कर पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के आयुष्मान कार्ड बनाने, समग्र ई-केवाईसी करने एवं आधार कार्ड बनाने/अपडेशन कार्य निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक भी उपस्थित रहे।
आज निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर द्वारा जनपद पंचायत बमोरी अंतर्गत नानीपुरा, जनपद गुना अंतर्गत खैरीखता, महोदरा एवं केदारनाथ का निरीक्षण किया। उन्‍होंने ग्राम नानीपुरा में आयुष्मान कार्ड बनाने, समग्र ई केवाईसी करने एवं आधार कार्ड बनाने/अपडेशन कार्य निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों से चर्चा भी की।

ग्राम खैरीखता में निरीक्षण के दौरान आदि आदर्श ग्राम योजनांतर्गत निर्मित उचित मूल्‍य दुकान के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्‍होंने निर्धारित समय सीमा में गुणवत्‍तापूर्णं कार्य संपन्‍न कराये जाने के निर्देश दिये, साथ ही भवन के आसपास पेवर्स आदि लगाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान उन्‍होंने ग्राम पंचातय भवन खैरीखता का भी निरीक्षण किया।
कलेक्‍टर द्वारा ग्राम पंचायत महोदरा एवं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया। उन्‍होंने भवन के आसपास बाउंडीवॉल में जाली लगाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने ग्राम पंचायत भवन, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में विद्युत व्‍यवस्‍था के लिए स्‍ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने ग्रामीणों से चर्चा की, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा एएनएम और सीएचओ के हफ्ते में एक बार आने की बात बताई गई, जिस पर कलेक्‍टर द्वारा नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये।

केदारनाथ के निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने पुराने क्षतिग्रस्‍त पत्‍थरों को कार्य योजना बनाकर हटाने एवं वै‍कल्पिक रास्‍ते बनाने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया। आज इस दौरान कलेक्‍टर एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पौधरोपण भी किया गया। आज निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना श्री रवि मालवीय, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुना श्री गौरव खरे सहित महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्‍य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP