कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा नागदा रोड स्थित सीप नदी पर बनाये जा रहे निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुल का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जायें। इस अवसर पर एसडीएम श्री मनोज गढवाल, ब्रिज कॉरर्पोरेशन की एसडीओ सुश्री भुवना जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि सीप नदी पर निर्माणाधीन पुल में पिलर का कार्य बारिश से पहले पूर्ण कर लिया जायें, जिससे नदी में पानी आने के बाद कार्य में रूकावट न हो तथा अगले चरण का कार्य जिसमें स्पान डाले जाने का कार्य आसानी से हो सकें।
इस दौरान उन्होने ब्रिज कॉरर्पोेरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्व में निर्मित तथा बाढ से क्षतिग्रस्त पुल के गिरे हुए स्लेब एवं मलबे को नदी से हटाया जाये। इसी प्रकार क्षतिग्रस्त पुल के पिलर को भी हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
एसडीओ सुश्री भुवना जोशी ने बताया कि निर्माणाधीन पुल 10 करोड रूपये की लागत से बनाया जा रहा है तथा इसकी लम्बाई 175 मीटर है। पूर्व में क्षतिग्रस्त हुए पुल को दृष्टिगत रखते हुए नवीन पुल की तकनीकी डिजाइन में परिर्वतन किया गया है तथा सबमर्सिबल श्रेणी का पुल बनाया जा रहा है।
शिवपुरी रोड पर नाले का निरीक्षण
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा शिवपुरी रोड पर नगरपालिका द्वारा बनाये जा रहे नाले का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया भी उपस्थित थे। सीएमओ श्री मटसेनिया ने बताया कि नाले को कोशल विकास केन्द्र तक बनाया जायेगा
0 Comments