श्योपुर - कार्यपालन यंत्री पीएचई द्वारा वीरपुर का भ्रमण

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में कार्यपालन यंत्री श्री शुभम अग्रवाल द्वारा ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में लगातार भ्रमण कर पेयजल स्त्रोतो का जायजा लेते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।
इसी क्रम में कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री शुभम अग्रवाल द्वारा आज वीरपुर ग्राम की नल जल योजना का निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि यह योजना पूर्व में कुएँ पर आधारित थी जहां से ग्राम के 300 परिवार को पानी सप्लाई होता था। अब जल जीवन मिशन में 250 किलो लीटर क्षमता की टंकी माध्यम से ग्राम की मुख्य बाज़ार बस्ती, अग्रवाल कॉलोनी, ब्राह्मण बस्ती, मुसलमान मोहल्ला, ठाकुर बस्ती को जोड़ कर पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसी प्रकार सहराना बस्ती योजना में 100 किलो लीटर टंकी से 300 घरों में पानी सप्लाई हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP