कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनवरी 2024 से संचालित पीएम जनमन योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के पूर्व से प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये कि आधार अपडेशन एवं पूर्व में किये गये सर्वे में चिन्हित सहरिया समुदाय के आयुष्मान कार्ड का कार्य 30 जून तक पूर्ण किया जायें। मॉनीटरिंग के लिए पंचायतवार 44 नोडल अधिकारी भी बनाये गये है। इसके साथ ही एसडीएम को निर्देश दिये गये कि वे अपने स्तर से अधिक पेंडेन्सी वाली पंचायतो की मॉनीटरिंग करेंगे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित गूगल मीट के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर आदि अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि पीएम जनमन योजना के तहत जनवरी माह में कराये गये सर्वे के दौरान चिन्हित सहरिया समुदाय के सदस्यो के आयुष्मान कार्ड तथा आधार अपडेशन आदि का कार्य पूर्व से संचालित है। इसके तहत 30 जून तक कार्य पूर्ण किया जाना है। इस संबंध में सर्वे सूची पंचायतवार उपलब्ध कराई गई है। जिन लोगों की केवायसी हो चुके है तथा जिनके केवायसी किये जाना है, दोनो प्रकार की सूचियां पूर्व से प्रदाय की गई है, इस सूची के अनुसार कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जायें।
0 Comments