कल ग्वालियर के दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति, सिंधिया के जयविलास पैलेस में स्थित म्यूजियम का करेंगी भ्रमण


राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू गुरुवार को ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगी। वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास पैलेस में स्थित म्यूजियम का भ्रमण करेंगी और लंच भी पैलेस में ही करेंगी, इसके बाद IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

Gwalior: The President will be visiting Gwalior on July 13, will visit the museum of Jai Vilas Palace
कल ग्वालियर के दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति - फोटो : सोशल मीडिया
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 13 जुलाई को ग्वालियर के दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों में जिले के सभी अधिकारी बैठकें कर रहे हैं। इसके साथ ही अफसरों के साथ रिहर्सल भी की जा रही है। राष्ट्रपति 13 जुलाई को ग्वालियर के एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगी। जहां, सड़क मार्ग के जरिए वह ट्रिपल आईटीएम पहुंचेंगी। दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सिंधिया के जयविलास पैलेस भी जाएंगी, जहां पर वह म्यूजियम का भ्रमण करेंगी। इसके साथ ही जय विलास पैलेस में राष्ट्रपति लंच भी करेंगी।


राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिले के सभी बड़े अधिकारी बैठक कर उनकी सुरक्षा को लेकर मंथन कर रहे हैं। राष्ट्रपति के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई मंत्री साथ रहेंगे। राष्ट्रपति से हवाई अड्डे पर मुलाकात करने वाले भाजपा नेता सहित अन्य लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार को पुलिस के बड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें ग्वालियर संभाग और चंबल संभाग के आईजी और डीआईजी शामिल हुए।


सुरक्षा की दृष्टि से रिहर्सल का अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में 150 से ज्यादा अधिकारी और दो हजार से अधिक जवान अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेंगे। ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार का कहना है कि सबसे पहले राष्ट्रपति एयरबेस उतरेंगी और वहां से सीधे जय विलास पैलेस पहुंचेंगी। राष्ट्रपति जय विलास पैलेस में म्यूजियम का भ्रमण करेंगी। इसी दौरान महल में ही लंच का भी कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रिपल आईटीएम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। ग्वालियर दौरे के दौरान राष्ट्रपति लगभग चार घंटे तक रुकेंगी।

Post a Comment

0 Comments

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
MORENA UPDATE WHATSAPP GROUP